PM मोदी के कार्यक्रमों में बदलाव के साथ ‘तोहफों’ की सूची हुई लंबी

Thursday, Sep 17, 2015 - 05:12 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय यात्रा कार्यक्रमों में बदलाव हुआ है। आज ‘तोहफों’ की सूची में रेलवे टिकट आरक्षण केन्द्र शामिल हुआ है, जिसका वह अन्य योजनाओं के साथ कल उद्धाटन करेंगे। 


मोदी बिजली एवं सड़क से जुड़ी योजनओं तथा ट्रॉमा सेंटर, पैडल रिक्शा, सोलर लालटेन, ई-रिक्शा प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री जनधन योजना के पैकेज वितरण के अलावा रामनगर डाकघर में रेलवे टिकट आरक्षण सुविधा समेत अरबों रुपए की लागत वाली योजनाओं एवं सुविधाओं का ‘तोहफा’ कल देश एवं वाराणसीवासियों को देंगे।


इससे पहले के उनके कार्यक्रमों में रेलवे टिकट आरक्षण की सुविधा का जिक्र नहीं किया गया था। जिला अधिकारी राजमणि यादव ने आज एक पत्रकारों से यात्रा के समय एवं कार्यक्रमों में बदलाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये यात्रा कार्यक्रमों के मुताबिक मोदी 18 सितंबर को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से थोड़ा पहले सुबह लगभग पौने ग्यारह लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। 

Advertising