शीना मर्डर केस: आरोपियों का हो सकता है नार्को टेस्ट! 90 घंटे हुई इंद्राणी से पूछताछ

Tuesday, Sep 01, 2015 - 08:30 AM (IST)

मुंबई: शीना मर्डर केस में रिश्तों का जाल इस कद्र उलझा हुआ है कि पुलिस एक-एक कदम सोच कर रख रही है। सूत्रों के अनुसार शीना मर्डर केस के तीनों आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय का नार्को टेस्ट और लाई डिटेक्टर टेस्ट हो सकता है, पुलिस मर्डर की मुख्य वजह जानने के लिए ऐसा कर सकती है। इससे पहले मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने तीनों की पुलिस रिमांड पांच सितंबर तक बढ़ा दी।

पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के नेतृत्व में खार पुलिस स्टेशन में सभी आरोपियों से पूछताछ की गई और उसके बाद मारिया पुलिस स्टेशन से चले गए। गौरतलब है कि पुलिस के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं। वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी से अभी तक करीब 90 घंटे से अधिक पूछताछ की जा चुकी है। इंद्राणी पर आरोप है कि उसने अपने बेटे मिखाइल को मारने के लिए 2.50 लाख रुपए की सुपारी दी थी।

Advertising