औरंगजेब रोड़ का नाम बदलने की आवाज उठाने वाले MP महेश गिरि को किया सम्मानित

Monday, Aug 31, 2015 - 10:26 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में औरंगजेब रोड़ का नाम बदल कर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड़ रख दिया गया है। जिसको लेकर आज सिख समुदाय के तजिंदर पाल एस बग्गा व अन्य ने भाजपा सांसद व इस्ट दिल्ली से एमपी महेश गिरि को श्री गुरु तेग बहादुर जी के हत्यारे औरंगजेब के नाम पर रखे औरंगजेब रोड का नाम हटवाने पर समान्नित किया गया।

बता दे कि भाजपा सांसद व इस्ट दिल्ली से एमपी महीश गिरि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर प्रार्थना की है कि दिल्ली में औरंगजेब रोड़ का नाम बदल कर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड़ रखा जाए। 
 
महीश गिरि ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने अपने काम व अपने विचारों से कई लोगों, युवाओं को प्रभावित किया है। इस लिए डॉ कलाम को श्रद्धांजलि के रूप में बीजेपी कार्यकत्र्ता महीश गीरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, और शहरी विकास मंत्री वानखेडे नायडू को चिठ्ठी लिख कर प्रार्थना की है कि दिल्ली में औरंगजेब रोड़ का नाम बदल कर एपीजे अब्दुल कलाम रखा जाए ताकि लोग इस रोड को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड़ से जाने। 
Advertising