बादल मिले मोदी से, स्वामीनाथन फार्मूला लागू करने की मांग की

Tuesday, Sep 01, 2015 - 01:52 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने खेती को मुनाफे का व्यवसाय बनाने की वकालत करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने के लिए स्वामीनाथन फार्मूला तुरंत लागू करने का अनुरोध किया। 
 
बादल ने आज यहां प्रधानमंत्री निवास पर मोदी से मुलाकात की और उनसे डा. एम. एस. स्वामीनाथन द्वारा सुझाए गए फार्मूले के आधार पर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को लागत से 50 फीसदी अधिक कीमत मिल सकेगी और उन्हें संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
 
उन्होंने गेहूं और धान की तर्ज पर ज्वार तथा सूरजमुखी की खरीद किए जाने की भी मांग की। पंजाब सरकार के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने राज्य में पशुपालन और उससे जुडी डेयरी, मत्स्य पालन आदि गतिविधियों को कृषि के समकक्ष करने की मांग भी की जिससे कि इनसे जुड़े लोगों को आयकर और ऋण में रियायत मिल सके। उन्होंने इन गतिविधियों के लिए मशीनरी के आयात में भी शुल्क में छूट देने का अनुरोध किया। बादल ने सहकारी बैंकों के पुनर्वित्त राशि 4600 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 7000 करोड़ करने का भी आग्रह किया।
 
उन्होंने पंजाब के उद्योगों को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की तरह रियायत देने का भी अनुरोध किया। उन्होंने 4418 करोड़ रुपए की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी देने की भी बात रखी। इसके अलावा नहरों के विस्तार तथा मरम्मत के लिए 918 करोड़ रुपए की विशेष राशि जारी करने की भी मांग की। प्रधानमंत्री ने बादल को इन सभी मुद्दों पर विचार कर इनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया। 
 
 
Advertising