लालू की ‘ना’ के बावजूद रातभर पार्टी मनाते रहे ये विधायक!

Sunday, Aug 30, 2015 - 03:04 PM (IST)

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी जान लगा रहे, ताकि चुनाव में अपनी पैंठ बना सकें। हालांकि, इससे पहले कल रात आरजेडी दफ्तर के बाहर अलग तरह का नजारा दिखाई दिया। महागठबंधन में शामिल पार्टी के कार्यकर्ताओं की आवभगत के लिए आरजेडी विधायक के घर पर रातभर नाच-गाना चलता रहा।

ये तब हुआ जब खुद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यकर्ताओं को साफ नसीहत दी थी कि किसी तरह का हंगामा या नाच गाना नहीं होना चाहिए। अब लालू की सख्त हिदायत के बाद भी नाच-गाने का कार्यक्रम महागठबंधन के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है। पार्टी के स्थानीय नेताओं से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इसे बिहार की संस्कृति से जोड़कर पेश किया। 

उधर, सीट बंटवारे से नाराज समाजवादी पार्टी ने महागठबंधन को बड़ा झटका दिया है। अपने चिरपरिचित अंदाज में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर यू टर्न लेते हुए तय किया है कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। 

Advertising