भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर फैसले के लिये 48 घंटे प्रतीक्षा कीजिये: जेटली

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2015 - 12:02 AM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक पर अध्यादेश लाने को लेकर संशय बनाये रखा और कहा कि इस संबंध में अगले 48 घंटे में फैसला ले लिया जायेगा। जेटली से जब यह पूछा गया कि क्या सरकार ने भूमि अधिग्रहण विधेयक पर अध्यादेश लाने के बारे में फैसला ले लिया है? जबाव में उन्होंने कहा,‘‘अगले 48 घंटे प्रतीक्षा कीजिये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर फैसले के लिये।’’  

भूमि अधिग्रहण पर इससे पहले जारी अध्यादेश 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है। भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लेकर काफी राजनीतिक विवाद खड़ा हुआ है। इस पर तीन बार अध्यादेश जारी हो चुका है। तीसरी बार जारी अध्यादेश की अवधि 31 अगस्त को समाप्त हो रही है। अध्यादेश के जरिये औद्योगिक परियोजनाओं के लिये भूमि अधिग्रहण को आसान बनाया गया है। सरकार ने कल भूमि विधेयक पर फिर से अध्यादेश लाने के बदले एक सांविधिक आदेश जारी किया है। इस आदेश के जरिये 13 कानूनों के तहत अधिग्रहीत की गई भूमि के एवज में मुआवजा सुनिश्चित करने और भूमि धारकों के सुरक्षा उपाय और पुनरद्धार सुनिश्चित होगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News