मध्यान्ह भोजन खाने से 34 बच्चे बीमार, सिसोदिया ने दिए जांच के आदेश

Tuesday, Aug 25, 2015 - 12:18 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के एक सरकारी स्कूल में आज मध्यान्ह भोजन करने के बाद 34 छात्राएं बीमार हो गई। मध्यान्ह भोजन में दाल चावल खाने के बाद ए-ब्लॉक स्कूल की छात्राओं ने पेट में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें नजदीक स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया।  

बाबू जगजीवन राम अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमरेश्वर नारायण ने बताया ‘ हमे पता चला की स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद लगभग 30 से ज्यादा छात्राएं पेट में दर्द की शिकायत कर रही हैं। हमने तुरंत ही छात्राओं को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया। यह विषाक्त भोजन का मामला है।’’  
 
प्रारंभिक उपचार के बाद दो छात्राओं को छोड़कर सबको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ भादंवि की धारा 284 और 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश जारी है।’’ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आज परोसे गए भोजन के नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है। शिक्षा निदेशक पद्मिनी सिंघला ने पीटीआई भाषा से कहा,‘‘आहार स्कूल के 400 छात्रों को परोसा गया था। जिनमें से इन्हीं छात्राओं ने भोजन खाने के बाद पेट में दर्द की शिकायत की। हमने भोजन के नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया।’’  
 
हाल ही मेें आरटीआई की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि जिस भोजन को मध्यान्ह आहार योजना के तहत दिल्ली के सरकारी स्कूलों में परोसा जाता है उसकी गुणवत्ता की जांच परीक्षण प्रयोगशालाओं के पैनल में शामिल न होने के कारण फिलहाल पिछले चार महीने से रूकी हुई है।
Advertising