वन रैंक-वन पेंशन को लेकर धरने पर बैठीं मंत्री वीके सिंह की बेटी

Sunday, Aug 23, 2015 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्लीः वन रैंक वन पेंशन (OROP) की मांग कर रहे रिटायर्ड फौजियों काे अब विदेश राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह का साथ मिल गया हैं। रविवार को जंतर-मंतर पर पहुंचकर मृणालिनी ने आंदोलन के समर्थन में आवाज उठाते हुए मोदी सरकार से OROP की मांग की।

मृणालिनी ने कहा, ''''मैं यहां एक रिटायर्ड फौजी की बेटी के रूप में आई हूं। मेरे दादाजी, मेरे पिता और मेरा पति भी फौजी हैं। मुझे एक चीज पता है, मोदी जी जो कहते हैं वो करते हैं। यह कब लागू होगा, नहीं पता लेकिन वन रैंक वन पेंशन सच्चाई जरूर बनेगी। उम्मीद के साथ आई हूं कि हमारी सरकार जल्द ही इनकी (प्रदर्शन कर रहे रिटायर्ड फौजियों की) आवाज सुनेगी।''''

बता दें कि गाजियाबाद से बीजेपी का सांसद चुने जाने से पहले मृणालिनी के पिता जनरल वीके सिंह आर्मी चीफ भी रह चुके हैं। गाैरतलब है कि रिटायर्ड फौजी लंबे समय से वन रैंक-वन पेंशन की मांग कर रहे हैं। वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर कई फौजियों ने अपने पदक तक लौटा दिए थे। 

Advertising