सुप्रीम कोर्ट को मिली उड़ाने की धमकी!

Tuesday, Aug 18, 2015 - 09:27 AM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट को एक गुमनाम धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें अदालत को उड़ाने की धमकी दी गई है। सूत्रों के अनुसार ये धमकी भरा मेल पिछले सप्ताह के अंत में कोर्ट को मिला था जिसमें कोर्ट में तोड़फोड़ की धमकी दी गई है।

गौरतलब है कि हाल ही में 1993 मुंबई बम ब्लॉस्ट के दोषी याकूब मेमन को 30 जुलाई को फांसी दी गई थी और उसकी फांसी की सजा को बरकरार रखने वाले जज दीपक मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद से उन तीनों जजों की सुरक्षा बढ़ा दी गई जिंन्होंने याकूब पर अपना फैसला सुनाया था। 
 

Advertising