कासिम खान को लेकर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2015 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान से आए संदिग्ध लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी मोहम्मद नावेद उर्फ कासिम खान को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है । 2 जवानों की जान लेने वाले आतंकी नावेद की ट्रेनिंग भी उसी कैंप में हुई है जहां26/11 मुम्बई हमले को अंजाम देने वाले आतंकी अजमल कसाब की ट्रेनिंग हुई थी । 

गिरफ्तार आतंकी के पिता का नाम मोहम्मद याकूब है और उसके 2 भाई व 1 बहन भी हैं । आतंकी पाकिस्तान में गुलाम मुस्तफाबाद गांव का निवासी है । आतंकी का असली नाम उस्मान नहीं मोहम्मद नावेद है और मारे गए आतंकी का नाम नोमान उर्फ नोमी था । दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते थे । 

नावेद ने पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं । नावेद ने बताया कि बी.एस.एफ. पर हमला करने से पहले वह अपने साथियों के साथ 45 दिनों तक जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर रहा और घूमा ।कश्मीर में उसकी मदद करने वाले लोगों में न सिर्फ लश्कर के ऑप्रेटिव्स शामिल थे बल्कि अवंतीपुरा में चुसरू के स्थानीय निवासी, दुकानदार और व्यापारी भी उसकी मदद कर रहे थे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News