''मोदी में आरोपी नेताओं से इस्तीफा लेने की क्षमता नहीं''

Thursday, Aug 06, 2015 - 04:10 PM (IST)

जयपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता मनीष तिवाड़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आरोपी नेताओं से इस्तीफा लेने की क्षमता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में नहीं है क्योंकि उनका अतीत भी साफ सुथरा नहीं रहा है।  तिवाडी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि गुजरात के 
सीएम रहते हुए गोदरा नरसंहार के समय पार्टी के जो नेता उनके साथ खडे रहे उनसे वे आज इस्तीफा कैसे मांग सकते हैं। उनसे इस्तीफा लेने से पहले मोदी को इस्तीफा देने की नौबत आ सकती है।  
 
उन्होंने आरोप लगाया कि गत कुछ महिनों के दौरान देश में भाजपा नेताओं ने नैतिकता एवं राजनीतिक शिष्टाचार के परखचे उड़ाकर रख दिए हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगितशील गठबंधन (यूपीए) शासनकाल में भी नेताओं पर आरोप लगने पर तत्काल इस्तीफा लेकर मामले की निष्पक्ष जांच कराई गई और जांच में निर्दोष पाए जाने पर उसे वापस पद पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि गत कुछ महीनों से भाजपा नेताओं पर आपराधिक आरोप लग रहे हैं लेकिन पार्टी एवं प्रधानमंत्री उनसे इस्तीफा मांग कर मामले की जांच कराने को तैयार नहीं है। इससे नेताओं की नैतिकता एवं राजनीतिक शिष्टाचार पर ही सवालिया निशान लग गए हैं।  
Advertising