मसान और जॉ निसार फिल्म हुई टैक्स फ्री

Tuesday, Aug 04, 2015 - 09:57 PM (IST)

लखनऊ: उत्तरप्रदेश सरकार ने मसान और जॉ निसार फिल्म को सूबे में मनोरंजन कर से मुक्त कर दिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रीमंडल की हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 
 
फिल्म निर्माता के अनुसार इस फिल्म की शत प्रतिशत शूटिंग वाराणसी में ही की गई है तथा फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल 2015 में प्रदर्शित की गई और इस फिल्म ने दो प्रतिष्ठित अवार्ड, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड तथा स्पेशल ज्यूरी प्राइज फॉर प्रॉमिसिंग डेब्यू फिल्मस जीते हैं।  
 
इसी तरह जॉ निसार फिल्म का पूर्ण रूप से छायांकन प्रदेश में ही किया गया है। इसके कलाकार निर्माता एवं निर्देशक उत्तर प्रदेश से ही हैं। यह फिल्म साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देती है। इसके साथ ही अवध की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को चित्रित करते हुए सन 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को भी दर्शाती है।
 
Advertising