कश्मीरी गेट से लाल किला के बीच दिल्ली मेट्रो की सुरंग तैयार

Tuesday, Aug 04, 2015 - 02:38 AM (IST)

नई दिल्ली: कश्मीरी गेट से लाल किला के बीच दिल्ली मेट्रो की 1,351 मीटर लंबी सुरंग सोमवार को बनकर तैयार हो गई। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के तीसरे फेज के तहत निर्मित यह सुरंग केंद्रीय सचिवालय से कश्मीरी गेट के बीच 9.37 किलोमीटर लंबे मेट्रो मार्ग में पड़ेगी।

डीएमआरसी ने कहा, ‘‘सुरंग खोदने वाली मशीन अंतत: कश्मीरी गेट से 1,351 मीटर लंबी सुरंग खोदने के बाद लाक किला मेट्रो स्टेशन पर धरती से बाहर निकल आई। सतह से 16 मीटर की गहराई में इस सुरंग को बनाने का काम पिछले वर्ष 26 दिसंबर को शुरू हुआ था।’’
 
डीएमआरसी ने आगे बताया, ‘‘यह सुरंग ऐतिहासिक दारा शिकोह पुस्तकालय, लोठियान पुल और अंबेडकर विश्वविद्यालय के नीचे से होकर गुजरेगी।’’
Advertising