बिहार में राष्ट्रपति शासन में ही निष्पक्ष चुनाव संभव: पासवान

Sunday, Aug 02, 2015 - 07:25 PM (IST)

पटना: केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने आज कहा कि बिहार में जिस तरह से बड़े पैमाने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है इससे यह साबित हो गया है कि राष्ट्रपति शासन के वगैर इस वर्ष होने वाला विधानसभा का चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकेगा।  

पासवान ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोजपा कार्यकर्ताओं की इस सिलसिले में एक बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पार्टी का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही राज्य निर्वाचन कार्यालय और चुनाव आयोग से मिलकर इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपेगा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय को भी इसकी जानकारी दी जायेगी। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके इसके लिए राज्य में राष्ट्रपति शासन होना आवश्यक है। जिस तरह से बडे पैमाने पर पुलिस एवं प्रशासिनक अधिकारियों का तबादला किया गया है उससे निष्पक्ष चुनाव कराये जाने की संभावना नहीं रह गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को यह बताना चाहिए कि जिन पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है और वह यदि सक्षम अधिकारी नहीं थे तो फिर उनकी तैनाती क्यों कि गयी थी। 
 
Advertising