बारिश से 4 राज्यों में तबाही: 110 की मौत

Saturday, Aug 01, 2015 - 12:11 PM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘कोमेन’के कारण बने कम दबाव के क्षेत्र और इसके पश्चिमी दिशा में तेजी से बढऩे के कारण अगले 72 घंटे में पश्चिम बंगाल,ओडिशा और झारखंड, गुजरात के कुछ स्थानों पर तेज से भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं गुजरात, राजस्थान और ओडिशा में बारिश ने पहले से ही तबाही मचा रखी है। गुजरात में 70 और बंगाल में 40 लोगों की मौत हो चुकी है। ओडिशा में 4 लाख लोग प्रभावित हैं। ''कोमेन'' साइक्लोन के कमजोर पडऩे के बाद भी पूर्वी भारत में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग ने बताया कि हतिया और सेंद्वीप के बीच चक्रवाती तूफान बंगलादेश के तट से टकराया। तूफान तेजी से पश्चिम दिशा की ओर बढ रहा है और अगले 48 घंटे में इसके पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने की उम्मीद है।  कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम केन्द्र द्वारा जारी मौसम चेतावनी परामर्श के अनुसार अगले 72 घंटे में पश्चिम बंगाल के दूरदराज के क्षेत्रों में तेज से भारी बारिश होने का अनुमान है। एक अगस्त और दो अगस्त को गांगेय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा तट पर भारी बारिश और 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। झारखंड के दूरदराज के क्षेत्रों में भी एक से तीन अगस्त तक भारी बाारिश होने का अनुमान है। 
Advertising