जम्मू-कश्मीर: बारामुला में आतंकियों ने पुलिस चेकपोस्ट पर की फायरिंग

Saturday, Aug 01, 2015 - 10:43 AM (IST)

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में कल देर रात एक चेकपोस्ट पर आतंवादियों की गोलीबारी में जम्मू कश्मीर पुलिस के 3 जवान और 1 नागरिक घायल हो गया।  

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मीरगुंड में आतंकवादियों के होने की खुफिया सूचना मिलने पर उक्त स्थान पर नाका बनाया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस के जवानों ने नाके पर एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया और गाड़ी में बैठे आतंकवादियों ने स्वचलित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें पुलिस के तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गया। 

 पुलिकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब रहे। घायलों की पहचान थाना प्रभारी पट्टन मोहम्मद सलीम, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी दिलशाद अहमद, कांस्टेबल मुश्ताक अहमद और आम नागरिक बिलाल अहमद गोजरी के तौर पर की गई है। पुलिस के जवानों को सेना के अस्पताल में जबकि बिलाल को बेमिना के जेवीसी अस्पताल में भर्ती कराया है।

Advertising