शिरडी के साई बाबा पर पहला सिक्का जारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2015 - 02:20 AM (IST)

कोलकाता : शिरडी के साई बाबा के वैश्विक स्तर पर बढ़ते अनुयायियों के मद्देनजर दक्षिणी प्रशांत महासागर स्थित द्वीपीय देश निऊए आइलैंड ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार से चांदी का एक सिक्का जारी किया। 

सिक्का स्विस हॉलमार्क के साथ स्विट्जरलैंड के हेलवेटिक मिंट टकसाल ने ढाला है और शुद्ध चांदी का बना है। सिक्केका वजन 1 ओजेड (31.1 ग्राम) है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News