व्यापमं घोटाला: सीबीआई ने 587 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

Saturday, Aug 01, 2015 - 01:06 AM (IST)

नई दिल्ली : सीबीआई ने व्यापमं घोटाले के मामले में 587 लोगों के खिलाफ 2012 प्री मेडिकल टेस्ट परीक्षा में कथित अनियमितताओं तथा विकास सिंह नामक व्यक्ति की रहस्यमय मौत के संदर्भ में 16वां मामला दर्ज कर लिया है। जांच एजेंसी ने कहा कि तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवे, तत्कालीन मुख्य सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंदा, तत्कालीन वरिष्ठ सिस्टम एनालिस्ट अजय सेन, तत्कालीन सहायक प्रोग्रामर सीके मिश्रा तथा पूर्व मंत्री के तत्कालीन आेएसडी आेपी शुक्ला सहित 587 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।  

सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के उल्लंघन, मप्र मान्यताप्राप्त परीक्षा अधिनियम-1937 के प्रावधानों के अलावा जालसाजी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच 2013 से मध्य प्रदेश पुलिस की एसटीएफ कर रही थी। सीबीआई ने कहा कि अनुक्रमांक आवंटन में हेरफेर तथा आेएमआर शीट में फेरबदल के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया गया है। विकास सिंह नामक व्यक्ति की रहस्यमय मौत के संदर्भ में शुरूआती जांच दर्ज की गई है। इसमें इस बात की जांच की जानी है कि विकास की मौत व्यापमं घोटाले से जुड़ी है या नहीं। विकास की मौत 21 नवंबर, 2009 को हुई थी।  
 
Advertising