राहुल ने साधा मोदी सरकार पर हमला

Friday, Jul 31, 2015 - 05:52 PM (IST)

 पुणे: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यह कहते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला किया कि गजेंद्र चौहान की यहां प्र्रतिष्ठित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति शैक्षणिक, नौकरशाही और न्यायिक प्रणाली को कमजोर करने की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बड़ी योजना का हिस्सा है। चौहान को हटाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे एफटीआईआई विद्यार्थियों को समर्थन देने के लिए संस्थान के दौरे पर आए राहुल गांधी ने आज कहा कि आरएसएस और उसके विचारक ‘‘औसत दर्जे ’’को बढावा देकर इस संस्थान का दर्जा गिरा रहे हैं तथा आलोचकों को राष्ट्रविरोधी एवं हिंदू विरोधी बताकर उन्हें धौंस दिखा रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस और उसके विचारक तंत्र में सुनियिोजित तरीके से ‘‘औसत दर्जे’’ के लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं वे शैक्षणिक संस्थानों के दर्जे को गिराने पर आमादा हैं यह केवल शिक्षा प्रणाली की बात नहीं है बल्कि नौकरशाही एवं न्यायिक प्रणाली में भी एेसा हो रहा है। ’’  उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आरएसएस अपने विचार का प्रचार प्रसार चाहता है। वे आपको राष्ट्रविरोधी, हिंदू विरोधी कहेंगे। वे आपसे डरे हुए हैं । यह धौंस जमाने की प्रवृत्ति है। ’’ राहुल ने एफटीआईआई के विद्यार्थियों से बातचीत की। एफटीआईआई ने समसामयिक भारतीय सिनेमा को कई हस्तियां दी हैं जो प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों के साथ खड़े हैं।  उन्होंने कहा कि सरकार विद्यार्थियों की मांग पर सार्थक चर्चा से इनकार कर उनकी आवाज को दबा रही है। 
 
Advertising