नाकामियों को छिपाने के लिए संकट पैदा कर रहे हैं केजरीवाल: कांग्रेस

Thursday, Jul 30, 2015 - 09:18 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनकी नाकामियों को छिपाने के लिए संकट पैदा करने का आरोप लगाया और ज्वाइंट कैडर कंट्रोल ऑथोरिटी जेसीसीए की महत्वपूर्ण बैठक में किसी प्रतिनिधि को नहीं भेजने के लिए दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लिया।  

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया, ‘‘हैरानी की बात है कि 24 जुलाई को आयोजित बैठक में दिल्ली सरकार ने किसी प्रतिनिधि को, यहां तक कि मुय सचिव को भी अपना रख रखने नहीं भेजा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल शोर मचाते हैं कि उन्हें उनकी पसंद के अधिकारियों को नहीं चुनने दिया जाता, लेकिन फिर उनकी सरकार जानबूझकर उन महत्वपूर्ण बैठकों का बहिष्कार कर रही है जहां एेसे फैसले लिये जाते हैं।’’  
 
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 23 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा था कि जेसीसीए की बैठक में वह दिल्ली प्रशासन की आेर से प्रतिनिधित्व करना चाहेंगे। लेकिन इस आधार पर प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया कि कोई नेता जेसीसीए का सदस्य नहीं हो सकता जो केवल आईएएस अधिकारियों का प्रशासनिक ढांचा है। माकन ने कहा, ‘‘मेरी जानकारी के अनुसार किसी नेता को बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल एक के बाद एक संकट पैदा कर रहे हैं, चाहे वह मुय सचिव की नियुक्ति का मामला हो या यह दावा करना कि उन्हें राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। 
Advertising