मुंबई बम ब्लॉस्ट: याकूब मेमन के परिजनों को सौंपा गया शव

Thursday, Jul 30, 2015 - 09:39 AM (IST)

नई दिल्ली: 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन को आज सुबह फांसी दे दी गई है। याकूब को शव को लेने नागपुर जेल उसके दोनों भाई पहुंचे थे। वहीं याकूब का शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

आपको बता दें कि याकूब के परिवारवालों ने गत बुधवार को नागपुर सेंट्रल जेल में अर्जी दी थी कि वे उसका शव लेना चाहेंगे। सरकार शव देने के लिए तैयार हो गई है लेकिन वे चाहती है कि उसके परिजन कुछ शर्तों का पालन करें।
 
सरकार ने ये रखी थीं शर्तें:

-याकूब के परिजनों को किसी तरह का जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी।
-उसके अंतिम संस्कार के वक्त भी ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए।
-अंतिम संस्कार भी तय वक्त के अंदर किया जाएगा और कब्र पर किसी तरह का कोई निर्माण नहीं किया जा सकेगा।

Advertising