याकूब की फांसी सबसे महंगी

Thursday, Jul 30, 2015 - 06:12 AM (IST)

नई दिल्लीःवर्ष 1993 में मुंबई  सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की फांसी के लिए हैंगिंग शेड पर लगभग 23 लाख रुपए खर्च कर इसके चारों ओर लोहे का सुरक्षा कवच तैयार किया गया है। नागपुर की सेंट्रल जेल के फांसी यार्ड में बंद कैदी याकूब मेमन की फांसी को लेकर जिस तरह से तैयारियां हुई हैं, उसे देखते हुए यह कहा जा रहा है कि यह देश की सबसे महंगी फांसी होगी। फांसी यार्ड परिसर को लोहे का सुरक्षा कवच पहनाने के लिए पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने करीब 23 लाख रुपए की राशि मंजूर की थी।

याकूब पर कोई आसमानी आफत न आए इसके लिए रकम मंजूर कर हैंगिंग शेड बनाया गया। कहा जाता है कि वर्ष 1970 में अंतरराष्ट्रीय स्मगलर डैनियल हैली वॉलकॉट को पुणे स्थित येरवडा जेल से हेलिकॉप्टर द्वारा भगा ले जाने का प्रयास हुआ था। याकूब के लिए इस तरह का प्रयास न हो, इसलिए प्रशासन ने हैंगिंग शेड बनाने के लिए उक्त रकम को मंजूरी दी है।

Advertising