राष्ट्रपति ने भी खारिज की मेमन की दया याचिका

Wednesday, Jul 29, 2015 - 11:30 PM (IST)

नई दिल्लीः साल 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। 30 जुलाई को फांसी टालने की याकूब की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने आज दिन में खारिज कर दिया था। अब राष्ट्रपति ने भी उसकी दया याचिका खारिज कर दी है।  



दया याचिका पर गृह मंत्रालय की ओर से राय बताने खुद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंचे थे। कानूनी राय देने के लिए सॉलिसीटर जनरल रंजीत कुमार भी इस वक्त राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे।  


इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्यूरेटिव याचिका पर दोबारा सुनवाई नहीं होगी। इस तरह याकूब फांसी के फंदे के बेहद करीब आ गया है. कोर्ट के फैसले के बाद लगभग तय है कि याकूब को फांसी 30 जुलाई को ही सुबह 7 बजे होगी।
 
Advertising