कलाम का Twitter अकाउंट रहेगा जारी

Tuesday, Jul 28, 2015 - 09:58 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम का ट्विटर अकाउंट सक्रिय रहेगा तथा इसे उनके प्रशंसकों द्वारा अपडेट किया जाएगा। कलाम का ट्विटर हैंडल (एपीजे अब्दुल कलाम) वही रहेगा, लेकिन नाम बदलकर ‘इन द मेमरी ऑफ डॉ.कलाम’ हो जाएगा। 

ट्विटर हैंडल के परिचय में मंगलवार को लिखा गया, ‘‘डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम (1931-2015) की स्मृतियों को समर्पित और जगह के सामने ‘भारतीयों के दिल में’।’’ कलाम के सलाहकार सृजन पाल सिंह ने ट्वीट किया कि अकाउंट पूर्व राष्ट्रपति की स्मृतियों को समर्पित किया जाएगा।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘‘डॉ.कलाम की अमर स्मृतियों को समर्पित। यह अकाउंट अब उनके विचार, उनकी सीख तथा मिशन को प्रदर्शित करेगा। आपकी कमी खलेगी सर।’’ कलाम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में उनके परिचय की जगह पर अब तक उनके बारे में वैज्ञानिक, शिक्षक, शिक्षाविद् तथा लेखक लिखा गया था। वे भारत के 11वें राष्ट्रपति बने। साल 2020 तक भारत को आर्थिक रूप से विकसित करने के लिए कार्यरत थे।

Advertising