Watch Pics: देश की यह पहली लेडी कमांडोज नक्सलियों को चटाएंगी धूल

Tuesday, Jul 28, 2015 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली: इनके हौंसले और जज्बे को देख आप भी सलाम करेंगे। नक्सलियों को धूल चटाने के लिए लेडी कमांडो अब जंगलों में उतर चुकी हैं। लेडी कमांडोज जंगलों में नक्सलियों से लड़ाई कर रही हैं। पिछले साल लेडी कमांडोज की 2 प्लाटून को स्पेशल ट्रेनिंग देकर सीआरपीएफ ने इन्हें छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल के नक्सली इलाकों में तैनात किया है।

यह पहला मौका है जब किसी लेडी फोर्स को आमने-सामने की लड़ाई के लिए तैनात किया गया है। मोदी सरकार पैरा मिलिट्री फोर्सेस में इस साल 11 हजार लेडी सैनिकों की भर्ती करेगी। सीआरपीएफ की लेडी कमांडो का एक दस्ता छत्तीसगढ़ के बस्तर और दूसरा झारखंड में तैनात किया है। कुल 2 प्लाटून में करीब 70 महिला कमांडो शामिल हैं।

बता दें कि सीआरपीएफ गृहमंत्रालय के कंट्रोल में आता है और नक्सल प्रभावित या अशांत इलाकों में कानून व्यवस्था कायम करने के लिए तैनात रहता है, जिसमें अब सीआरपीएफ की लेडी महिला कमांडोज भी मजबूती दे रही हैं।

Advertising