आतंकी हमले पर मोदी बयान दें, बादल इस्तीफा

Tuesday, Jul 28, 2015 - 03:00 AM (IST)

नई दिल्ली: युवा कांग्रेस ने आज गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बयान देने और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के इस्तीफा की मांग की। इस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई।

ललित मोदी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आवास के सामने कार्यकत्र्ताओं का दल एकत्रित हुआ था लेकिन जैसे ही मुठभेड़ की खबर मिली उन्होंने जल्द ही अपना एजैंडा बदल दिया। 
 
युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर राजा वडिग़ और राज्यसभा सांसद राज बब्बर के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं ने मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि उग्रवादी गतिविधियां दशकों बाद सिर उठा रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा को लेकर बढ़ रहे खतरे से निपटने में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी और बादल का पुतला दहन भी किया। 
 
बब्बर ने कहा कि 90 के दशक से शांति बहाल रहने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पंजाब में उग्रवाद की वापसी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को ‘‘चौकीदार’’ कहते हैं। ऐसे ‘चौकीदार’ को बाहर कर देना चाहिए।
Advertising