कलाम के सम्मान में सात दिन का राजकीय शोक

Tuesday, Jul 28, 2015 - 03:24 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज रात पूर्व राष्ट्रपति डा  एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में देशभर में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। एक सरकारी बयान के अनुसार,‘‘भारत सरकार बेहद दुख के साथ भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का शाम सात बजकर 45 मिनट पर शिलांग के बेथानी अस्पताल में निधन होने की घोषणा करती है।’’  

‘‘दिवंगत हस्ती के सम्मान में देशभर में 27 जुलाई से दो अगस्त तक दोनों दिन शामिल राजकीय शोक रहेगा।’’ राजकीय शोक की इस अवधि में देशभर में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां यह नियमित रूप से फहराया जाता है और कोई सरकारी समारोह नहीं होगा। बयान में कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति के राजकीय अंतिम संस्कार के समय, तारीख और स्थल की सूचना संबंधी घोषणा बाद में की जाएगी।  

 
Advertising