किसानों के लिए एकीकृत बीमा उत्पाद लाएगी सरकार

Monday, Jul 27, 2015 - 08:00 PM (IST)

मुंबई: किसानों की आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं से चिंतित नरेंद्र मोदी सरकार कृषक समुदाय के लिए एक विशिष्ट ‘ऑल इन वन’ बीमा उत्पाद लाने की योजना बना रही है। अपनी सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सरकार यह कदम उठा रही है। वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार मसौदे के अनुसार इस बीमा उत्पाद को एकीकृत पैकेज बीमा योजना भारतीय कृषि बीमा योजना के नाम से जाना जाएगा। 

इस पालिसी में अनिवार्य फसल बीमा के साथ नौ विशेषताएं होंगी। हालांकि, किसानों को फसल बीमा के तहत सब्सिडी का लाभ लेने को कम से कम चार विशेषताओं को चुनना होगा। मसौदा रिपोर्ट सभी अंशधारकों के साथ विचार विमर्श के चरण में है। मसौदे के अनुसार प्रस्तावित पालिसी पैकेज में फसल बीमा, स्वास्थ्य बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, पशु धन बीमा, ट्रैक्टर और पंपसेट आदि का बीमा, छात्र सुरक्षा बीमा और जीवन बीमा शामिल होगा। मसौदे में कहा गया है कि इस बीमा पालिसी का मकसद किसानों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। इससे खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन मिलेगा और कृषि क्षेत्र की उत्पादकता और प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ेगी।  
Advertising