सीवर के कुएं में घुसे दो मजदूरों की जहरीली गैस से मौत, मजदूरों को छोड़कर भागा ठेकेदार

Friday, Jul 24, 2015 - 03:56 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा के धांधूपुरा क्षेत्र में कूंए में सफाई के लिए घुसे दो मजदूरों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मृत्यु हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जल निगम संचालित सीवेज ट्रीटमेंट प्लान (एसटीपी) के  कुएं की सफाई तथा मोटर ठीक करने तिलक सिंह और दिनेश को उतारा गया था। कुएं में जहरीली गैस के कारण दोनों मजदूर काफी समय तक बाहर नहीं आए और उनकी दम घुटने से मृत्यु  हो गई।

उन्होंने बताया कि साथ काम कर रहे मजदूरों ने इस संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी लेकिन उन्होंने मेन गेट का ताला बंद कर दोनों को वहीं पड़े रहने दिया, मजदूरों को बाहर नहीं निकाला गया। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने वहां हंगामा किया तो ठेकेदार वहां से भाग गया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर काफी मशक्क्त के बाद देर रात शव कुंए से बाहर निकाला जा सका । इस मामले में ठेकेदार और सुपरवाईजर के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Advertising