मेरठ के कालेज में फेंकी तेजाब की बोतल, छात्र झुलसा

Friday, Jul 24, 2015 - 02:35 PM (IST)

मेरठ। सरधना के एसडी इंटर कालेज में लंच ब्रेक के दौरान किसी ने बाहर से तेजाब से भरी बोतल फेंकी। बोतल फूटने से तेजाब के छींटे पांचवीं कक्षा के एक छात्र पर गिरे और वह झुलस गया। हालांकि आसपास खेल रहे दर्जनों बच्चे इसकी चपेट में आने से बच गए। कालेज स्ट़़ाफ झुलसे बालक को लेकर अस्पताल पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल छात्र से जानकारी जुटाने के बाद कालेज कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी। 
 
प्रिंसीपल ने बताया कि कालेज कैंपस के पास खाली मैदान पड़ा है, जहां दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इसकी सूचना भी कई बार पुलिस को दी गई, मगर वह हरकत में नहीं आई। लंच ब्रेक में तेजाब से भरी बोतल फेंकने के पीछे हमलावर का मकसद ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जख्मी करना था। यह तो गनीमत रही कि बोतल बच्चों से थोड़ा दूर गिरी। यदि किसी बच्चे पर गिर जाती तो वह गंभीर घायल हो सकता था। बोतल के तेजाब की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पीड़ित छात्र बुरी तरह झुलस गया और उसके कपड़े भी जल गए।
Advertising