शिवराज के बाद अब Twitter पर वायरल हुआ ‘दिग्गी का व्यापम’!

Friday, Jul 24, 2015 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्ली:  व्यापम घोटाले में बड़े स्तर पर धांधली और इस मामले से संबद्ध 47 से अधिक लोगों की मौत के बाद शिवराज सरकार चारों तरफ से घिरी हुई है। विपक्ष ने इस मामले पर काफी हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है। विपक्ष शिवराज के इस्तीफे या उन्हें हटाए जाने की मांग को लेकर अड़ी हुई है। 

लेकिन, अब ट्विटर पर लोग कांग्रेस और भाजपा दोनों पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे है। लोगों का कहना है कि व्यापम घोटाला अगर बीजेपी ने किया है, तो इसकी नींव रखने वाले दिग्विजय सिंह ही रहे होंगे। लोगों ने कहा कि व्यापम घोटाला असल में दिग्गी का किया घोटाला ही है। ट्विटर पर लोग ‘दिग्गी का व्यापम’ नाम से कई कमेंट भी कर रहे है। 

बता दें कि पहले इस मामले में एसटीएफ जांच कर रही थी, लेकिन दबाव बढऩे के बाद शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी। सीबीआई ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है और कई केस भी दर्ज किए हैं। बावजूद इसके व्यापम घोटाले का रहस्य दिनोंदिन गहराता जा रहा है।

Advertising