यूपी में टैक्स फ्री होगी ‘बजरंगी भाईजान’ मुख्यमंत्री से मिले कबीर खान

Monday, Jul 20, 2015 - 09:52 PM (IST)

लखनऊ: सलमान खान स्टारर ईद पर रिलीज हुई फिल्म ''बजरंगी भाईजान'' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की और फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। फिल्म निर्माता कबीर खान के अनुरोध पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई फिल्म नीति ने निर्माताओं को यूपी में फिल्में बनाने के लिए आकर्षित किया है। वर्तमान में लगभग 30 फिल्मों की शूटिंग प्रदेश में हो रही है। राज्य में शूटिंग करने पर निर्माताओं को सरकार हरसंभव सहयोग करेगी।

सलमान की इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 102.60 करोड़ रुपए बटोरे हैं। बता दें, कबीर खान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 17 जुलाई को रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी लीड रोल में है। अखिलेश सरकार ने इससे पहले भी कई फिल्मों को राज्य में टैक्स फ्री किया है। 

Advertising