''सड़क हादसों में वर्ष 2014 में हर घंटे 16 लोगों की मौत हुई ''

Monday, Jul 20, 2015 - 06:45 PM (IST)

नई दिल्ली : पिछले साल देश में हर घंटे सड़क हादसों में 16 लोगों की जान चली गई और पिछले साल यातायात संबंधी दुर्घटनाओं में जितने लोग हताहत हुए, उनमें जाने गंवाने वालों में से 80 फीसदी लोगों की जान सड़क हादसों में चली गई। वर्ष 2014 में सड़क दुर्घटनाआंें हुई मौतों के आंकड़ों से संंबंधित राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल हर घंटे 51 एेसी दुर्घटनाओं में 16 लोगों की मौत हुई।
 
 रिपोर्ट कहती है कि पिछले साल साढ़े चार लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में 1,41,526 लोगों की मौत हो गई जबकि 4,77,731 लोग घायल हुए। उनमें 83.7 फीसदी पिछले साल यातायात हादसों में जान गंवाने वालों में 83.7 फीसदी की सड़क हादसों में जान गई। रेलवे दुर्घटनाओं में 25,006 मौते (14.8 फीसदी) हुई और रेलवे क्रॉसिंग की दुर्घटनाओं में 2547 मौतें (1.5 फीसदी) हुईं। पिछले साल सड़क हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या वर्ष 2013 के 1,37,423 सेे 2.9 फीसदी बढ़ गई। एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार पिछले साल इन हादसों में सबसे अधिक हताहत लोग उत्तर प्रदेश में हुए। इस सिलसिले में तमिलनाडु और महाराष्ट्र दूसरे एवं तीसरे नंबर हैं। सड़क हादसों में सबसे अधिक जानें दोपहिया वाहन वालों की जाती है। 
Advertising