वाराणसी: मोदी के खिलाफ कांग्रेसी विधायक ने दी थाने में तहरीर

Sunday, Jul 19, 2015 - 07:58 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ चुके कांग्रेसी विधायक अजय राय ने उन पर डीजल रेल इंजन कारखाना (डीरेका) स्टेडियम को खराब करने का आरोप लगाया है और इसके लिए उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर आज पार्टी नेताओं के साथ मंडुआडीह थाने जाकर एक तहरीर दी है। इससे पहले राय एवं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीरेका स्टेडियम का दौरा कर मैदान का मुआयना किया और यहां कुछ खिलाडिय़ों से बातचीत की। दौरे के बाद राय ने संवाददाताओं से कहा कि स्टेडियम की बदहाली के चलते विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामले होने वाले खिलाड़ी अपना अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। इसके लिए वो सीधे तौर पर मोदी को जिम्मेवार मानते हैं, क्योंकि उनकी गत 16 जुलाई आयोजित होने वाली सभा के लिए मैदान में जगह-जगह खुदाई की गई। 

उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द से जल्द मैदान को दुरुस्त नहीं करवाया गया तो पार्टी आंदोलन करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए इसे कांग्रेस का बचकना एवं गैरजिम्मेदाराना हरकत करार दिया है। उनका कहना है कि मोदी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता और वाराणसी एवं पूर्वांचल में अरबों रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं से बौखला गई है और शायद यही वजह है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री जैसी गरिमामय पद को भी स्थानीय राजनीति में घसीट रही है। आचार्य ने कहा कि डीरेका सभा स्थल पर हादसे में एक मजदूर की मृत्यु के कारण मोदी ने उच्य मानवीय संवेदना व्यक्त करते हुए ऐन वक्त अपना कार्यक्रम रद्द किया था और इस विषय पर कांग्रेस लगातार राजनीति कर रही है, तो बेहद दुभाग्यपूर्ण है।
Advertising