भारत में बच्चे पढ़ रहे कारगिल युद्ध का जिम्मेदार मुशर्रफ हैं ‘महापुरुष’

Sunday, Jul 19, 2015 - 11:06 AM (IST)

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एनसीईआरटी की एक किताब में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को महापुरुष बताया गया है। इसकी शिकायत जबलपुर जिला बार एसोसिएशन ने कलेक्टर एसएन रूपला से की है। 

 
जबलपुर जिला बार एसोसिएशन के मेंबर अमित साहू के मुताबिक, तीसरी क्लास की ‘नैतिक शिक्षा, सामान्य ज्ञान एवं योग’ किताब में मुशर्रफ को महापुरुष बताया गया है। इस किताब को दिल्ली के ‘गायत्री पब्लिकेशन’ ने छापा है, जिसके राइटर पंकज जैन हैं। किताब के दूसरे सेक्शन के आठवें चैप्टर में 6 फोटो हैं, जिनमें महापुरुषों को पहचानने को कहा गया है, ये मुशर्रफ, सोनिया गांधी और दलाई लामा की तस्वीरें हैं।
 
किताब में यह दावा किया गया है कि इसे एनसीईआरटी की मंजूरी मिली है। एनसीईआरटी के चीफ बिजनेस मैनेजर गौतम गांगुली ने हालांकि इससे इंकार करते हुए कहा, एनसीआरटी किसी पब्लिकेशन को किताबें छापने की अनुमति नहीं देता। राज्य सरकारें फर्जी दावा करने वाले प्रकाशकों पर कार्रवाई करें।’ 
Advertising