याकूब मेनन को फांसी पर चढ़ाने के लिए जल्लाद ढूंढ रही सरकार

Thursday, Jul 16, 2015 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्ली: मुंबई बम धमाके के आरोपी याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन को नागपुर केंद्रीय कारागार में 30 जुलाई को फांसी दी जाएगी। लेकि न फांसी से पहले याकूब ने महाराष्ट्र सरकार को परेशानी में डाल दिया है। दरअसल, सरकार याकूब को फांसी देने के लिए जल्लाद ढूंढ रही है।
 
आपको बता दें कि टाडा अदालत ने 2007 में भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी के तहत आपराधिक साजिश में शामिल रहने के आरोप में याकूब  को दोषी पाया था और उसे फांसी की सजा सुनायी थी। मुंबई उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय द्वारा सजा बरकरार रखे जाने के बाद याकूब ने राष्ट्रपति के पास याचिका दायर की थी, जिसे राष्ट्रपति ने इस साल अप्रैल में खारिज कर दिया था।
Advertising