पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने में भी "चालाकी" कर गए केजरीवाल

Wednesday, Jul 15, 2015 - 10:27 PM (IST)

जालंधर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने के मामले में भी ऐसी चालाकी कर गए जिसे आम आदमी के साथ-साथ भाजपा को भी झटका लग सकता है। दरअसल गुरूवार को तेल मार्कीटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम का रिव्यू करने वाली हैं। पिछले 15 दिन में कच्चे तेल के दाम में आई 400 रुपए प्रति बैरल की गिरावट के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम में 3 रुपए तक की कमी का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार की तरफ से बढ़ाए गए दाम सिर्फ एक दिन के लिए ही भारी लगेंगे। 
 
गुरूवार शाम तेल कंपनियां दाम में कमी का एलान कर देंगी जिससे दिल्ली में फिर पेट्रोल और डीजल के दाम पुराने स्तर पर आ सकते हैं। हालांकि तेल कंपनियों की तरफ से दाम में की जाने वाली कमी के लाभ से दिल्ली वाले वंचित ही रहेंगे क्योंकि उन्हें अब केजरीवाल सरकार द्वारा वैट में की गई वृद्धि के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। हालांकि भाजपा और कांग्रेस को इस मुद्दे पर केजरीवाल को घेरने का मौका मिल गया है और कांग्रेस और भाजपा दिल्ली सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध कर रही है।  
Advertising