केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों की लगाई वॉट, डीजल, पेट्रोल हुआ महंगा

Thursday, Jul 16, 2015 - 03:13 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल के मूल्यवद्र्धित करों (वैट) में पांच प्रतिशत तक बढोतरी कर दी है जिससे राजधानी में आज मध्यरात्रि से इनके दामों में क्रमश: 2.78 रुपये और 1.83 रुपये प्रति लीटर की बढोतरी हो जाएगी।  

दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट की दर 20 से बढाकर 25 प्रतिशत कर दी गयी है और डीजल पर यह 12.5 से बढाकर 16.6 प्रतिशत कर दी गयी है। वैट की दरों में बढोतरी के बाद राजधानी में पेट्रोल की कीमत 69.43 रुपये और डीजल की कीमत 52.07 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। जो कि आज रात से लागू कर दिए जाएगे।

 
Advertising