2 अक्टूबर को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे अन्ना हजारे

Wednesday, Jul 15, 2015 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भूमि अधिग्रहण विधेयक तथा एक रैंक एक पेंशन मुद्दे को लेकर २ अक्टूबर को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जानकारी मुताबिक दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।

अन्ना हजारे पहले ही लैंड बिल और पेंशन के मुद्दे पर इस तरह की चेतावनी दे चुके थे। १५ जुलाई को ही  अन्ना हजारे ने अपने गृह गांव रालेगण सिद्धी में पूर्व सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे सलाह मश्विरा किया था कि किस रूप में सरकार के समक्ष वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा उठाया जाए।  इस बैठक में कर्नल (रिटायर्ड) दिनेश नैन और ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) करतार सिंह ने हिस्सा लिया था। 

Advertising