100 देशों की विभिन्न योजनाओं में ''MAKE IN INDIA'' को मिला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

Tuesday, Jul 14, 2015 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘ मेक इन इंडिया ’ को अमेरिका की एक प्रतिष्ठित पत्रिका ने नीति एवं कार्यक्रम के क्रियान्वयन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठता के लिए ‘आर्थिक विकास नवाचार पुरस्कार 2015’ से नवाजा है। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग ने आज यहां बताया कि अमेरिका की बिजनेस पत्रिका ‘फ्रोस्ट एंड सुलीवान’ ने विनिर्माण के क्षेत्र में मेक इन इंडिया को एक नीति और इसके क्रियान्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। पुरस्कार विभाग के अध्यक्ष अमिताभ कांत को प्रदान किया गया।   

पुरस्कार के लिए एक सौ से अधिक देशों की विभिन्न योजनाओं का अध्ययन किया गया। फ्रोस्ट एंड सुलीवान ने माना है कि इस मेक इन इंडिया कार्यक्रम से भारत में घरेलू स्तर पर विनिर्माण गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। इससे देश में विदेशी निवेश में बढोत्तरी हुई है।  
Advertising