साल की कमाई 15 दिन में गंवा दी अमित शाह ने!

Thursday, Jul 09, 2015 - 09:42 PM (IST)

जालंधर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सालभर की कमाई को पिछले 15 दिन में गवां दी है। अमित शाह की अगुवाई में भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा जैसे राज्यों में एक जीत दर्ज की तो जम्मू और कश्मीर में भी पार्टी को सत्ता में भागीदार बनाया, पर पिछले 15 दिन से जिन तरीके से अमित शाह ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के घोटालों पर चुप्पी साधी है वह बीजेपी समर्थकों के साथ-साथ आम जनता को भी खलने लगी है। 
 
भारत में सियासत धरना के आधार पर चलती है, एक साल में जो पार्टी जनता की नजरों में हीरो थी उसकी पार्टी धरना अब विलेन जैसी बनने लगी है। विपक्ष में रहते हुए छोटी-छोटी बात पर मनमोहन सिंह का इस्तीफा मांगने वाली भाजपा के आला नेता न तो राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और ललित मोदी के रिश्तों को लेकर सवाल के जवाब दे पा रहे हैं और न ही मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में भाजपा के आला लीडरशिप के पास कोई जवाब है। इस बीच कांग्रेस को जिंदा करने में जुटे राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं। जानकारों का मानना है कि बीजेपी की चुप्पी से आने वाले दिनों में उसे सियासी नुक्सान होना तय है। 
Advertising