जयपुर के इस Hello app ने दी whatsapp को टक्कर

Wednesday, Jul 08, 2015 - 11:16 AM (IST)

जयपुर: जयपुर में विशाल सफेद बिरला मंदिर के सामने एक ऑफिस स्थापित किया गया, जहां नई तकनीको के द्वारा भारतीयों को अंग्रेजी सीखाने की कोशिश की जा रही है। जयपुर से बाहर विकसित हो रहे Tech startup CultureAlley''s Hello English आठ महीनों के अंदर महीने के अंदर भारत गूगल प्ले स्टोर पर नंबर 1 अंग्रेजी सीखने और बोलने वाला एप्लिकेशन बन गया है।

जिससे से साफ जाहिर हो रहा है कि इस Hello app ने whatsapp को कड़ी टक्कर दी है। आपको बता दें कि एक युवा दंपती ने इस एप्लिकेशन को विकसित किया था, जिसके बाद निशांत पटनी और प्रांशु भंडारी ने शादी कर ली। गौरतलब है कि इस तरह से जयपुर की हैलो इंग्लिश भारत की पहली सबसे तेज सीखी जाने वाली भाषा बन गई हैं। 

Advertising