ओआरओपी, भूमि विधेयक पर आंदोलन करेंगे अन्ना

Wednesday, Jul 08, 2015 - 03:07 AM (IST)

मुंबई: अन्ना हजारे ने मंगलवार को कहा कि ‘एक रैंक एक पेंशन’ (ओआरओपी) और भूमि अधिग्रहण विधेयक के मुद्दों पर देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।


हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं आपको अपने अगले पत्र में आंदोलन की तारीख के बारे में सूचित करंगा।’


उन्होंने कहा, ‘हमें अपने जवानों और किसानों की चिंता करनी होगी। उनके कल्याण के लिए खोखली घोषणाएं करना और वास्तव में उन्हें अमल में लाना, दोनों अलग अलग बातें हैं।’ हजारे ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार को जनता की व्यथा को सुनना चाहिए।
उन्होंने पत्र में लिखा, ‘मैं यह बात दोहराना चाहूंगा कि मेरा आंदोलन राजनीतिक नहीं है।’
 
Advertising