व्यापम घोटालाः फंदे पर झूलता मिला कॉन्स्टेबल का शव

Tuesday, Jul 07, 2015 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्लीः व्यापम घोटाले से जुड़े लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है।  अधिकारियों का कहना है कि इस मामले के एक संदिग्घ कॉन्स्टेबल रमाकांत पांडे ने कथित तौर पर टीकमगढ़ स्थित अपने घर में खुद को फांसी लगा ली। सूत्रों का कहना है कि STF ने व्यापम घोटाले के सिलसिले में पांडे  से तीन महीने पहले पूछताछ की थी।

फिलहाल कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम केे लिए भेज दिया गया है। इससे पहले सोमवार को व्यापम द्वारा चयनित एक प्रशिक्षु पुलिस सब-इंस्पेक्टर अनामिका सिकरवार (25) सागर में पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के निकट एक झील में मृत पाई गई। 

पुलिस ने इसे संदिग्ध आत्महत्या का मामला बताते हुए स्पष्ट किया है कि वह व्यापम घोटाला की संदिग्ध लाभार्थी नहीं थी। वहीं इससे पहले आजतक न्यूज चैनल के एक पत्रकार अक्षय सिंह की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। वो झाबुआ में इस मामले से जुड़े एक परिवार का इंटरव्यू लेने गए ते। इसके अलावा पिछले रविवार को भी एक मैडीकल कॉलेज के डीन संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए। दिल्ली के एक होटल से उनका शव बरामद किया गया। 

Advertising