मनी लॉड्रिंग केस : ललित मोदी को ED का समन, तीन हफ्तों में पेश होने को कहा

Tuesday, Jul 07, 2015 - 12:17 AM (IST)

मुंबई: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है। हालांकि खुद ललित मोदी ने ट्वीट करके उन्हें ईडी का कोई भी नोटिस मिलने से इन्कार किया। उन्होंने कहा, सबको पता है मैं लंदन में कहां रहता हूं। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस को कठघरे में रखते हुए कहा, कपिल सिब्बल, राजीव शुक्ला, सिंधिया और अमित सिब्बल सभी घोटालों को छिपाने में लगे हैं।

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार ललित मोदी को वकील के हाथों पिछले हफ्ते ही समन सौंप दिए गए थे। ललित मोदी का वकील निर्णायक सुनवाई के लिए यहां आया था। सूत्रों का कहना है कि ललित मोदी को तीन हफ्ते में पेश होने को कहा गया है। इससे पहले पिछले हफ्ते जांच एजेंसी ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन का बयान दर्ज किया था।
 
Advertising