जरूरत पड़ी तो CBI जांच के लिए तैयार: राजनाथ सिंह

Tuesday, Jul 07, 2015 - 12:17 AM (IST)

झाबुआ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को माछलिया में कहा, व्यापमं मामले में राज्य सरकार सीबीआई जांच को तैयार है। यदि हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं है, तो सीबीआई से जांच करा सकते हैं। गृहमंत्री ने स्पष्ट किया, कोई भी व्यक्ति व्यापमं घोटाले की जांच को प्रभावित नहीं कर सकता है। यदि जांच सही नहीं होगी, तब मैं खुद चाहूंगा इसकी जांच सीबीआई करे। मामले का खुलासा होना जरूरी है।

राजनाथ सिंह दिवगंत सांसद दिलीप सिंह भूरिया को श्रद्धांजलि देने माछलिया पहुंचे थे। उन्होंने कहा, व्यापमं मामले की सीबीआई जांच का फैसला हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को लेना है। एक पीआईएल हाई कोर्ट में और संभवत: सुप्रीम कोर्ट में भी की गई थी। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच से मना कर दिया था। कोर्ट का तर्क था, इस समय हाई कोर्ट के सुपरविजन में एसआईटी जांच कर रही है। पत्रकार अक्षयसिंह की मौत पर कहा, हमारी संवेदनाएं उनके परिजन के साथ हैं। विपक्ष को केवल आरोप की राजनीति नहीं करनी चाहिए। जांच में सहयोग दें। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन महामंत्री अरविंद मेनन सहित कई नेता मौजूद थे। 
Advertising