यूपी में फिर हैवानियत: थाने में महिला को जिंदा जलाया,मौत

Tuesday, Jul 07, 2015 - 11:03 AM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के कोठी थाने की पुलिस का घिनौना चेहरा उस समय सामने आया जब पति को छुड़ाने गई महिला को पुलिसवालों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। बुरी तरह जली हुई महिला ने मरने से पहले अपने बयान में एसओ और दरोगा पर रेप का इल्जाम लगाया है। आपको बता दें कि मृतक महिला के पति को पुलिस फायरिंग के एक मामले में लगातार परेशान कर रही थी।
 
महिला का आरोप था कि थानाध्यक्ष ने उसको आग लगाई है। गंभीर हालत में जली महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने मरने से पहले पुलिस प्रताडऩा का बयान दिया। महिला ने मरने से पहले अपने बयान में एसडीएम को बताया कि कोठी थाने के थानाध्यक्ष राय साहब यादव और दरोगा अखिलेश राय उसके पति को बेवजह गिरफ्तार कर लिया और खूब मारा पीटा। इसके बाद पति को छोडऩे के लिए वे लोग एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे।
 
जब वह सोमवार सुबह पति को छुड़ाने थाने पहुंची तो थानाध्यक्ष और दारोगा ने उससे रेप की कोशिश की। विरोध करने पर दोनों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हमेशा की तरह घटना के बाद जांच और मुआवजा की छोटी सी रकम के बाद मामले को खत्म करने वाली यूपी पुलिस इस दर्दनाक घटना पर भी पानी फेरने की जुगत में है।
Advertising