जानलेवा व्यापम: 48 घंटो में एक के बाद एक और मौत

Monday, Jul 06, 2015 - 04:01 PM (IST)

सागर(म.प्र.): प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले से जुड़े लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले दिनों इंडिया टुडे समूह के चैनल आज तक के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के 48 घंटे के बाद ही एक नौजवान युवती की मौत ने इस पूरे घोटाले को शक के घेरे में ला कर खड़ा कर दिया है। हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि सब इंस्पेक्टर अनामिका कुशवाहा की आत्महत्या का व्यापम घोटाले से कोई संबंध नहीं है। वे हाल ही में व्यापम से चुनी गई थी।

व्यापम बना फिल्मी रहस्य,कौन उठाएगा इस पर पर्दा?

अब तक हो चुकी हैं 43 मौतें

व्यापम घोटाले में 2 और लोगों की मौत का मामला सामने आने के बाद इस मामले में जान गंवाने वालों की संख्या 43 हो गई है। हालांकि प्रशासन की तरफ से मृतकों की आधिकारिक संख्या 27 है। 25 से ज्यादा लोगों की मौत घोटाले में मामला दर्ज करने के बाद हुई है। वहीं कांग्रेस का दावा है कि अब तक इस मामले में 48 मौतें हो चुकी हैं।

Advertising