बिल्डर अपनी करोडों की गाडी को गधों से खिंचवाने पर हुआ मजबूर

Monday, Jul 06, 2015 - 04:00 PM (IST)

अहमदाबाद: सूरत में अपनी कार की सर्विस से नाराज एक बिल्डर द्वारा प्रदर्शन करने का एक अनोखा मामला देखने को मिला। जब बिल्डर ने अपनी करोडों की कार को गधों से खिंचवाया। 

मामला यह था कि सूरत के रहने वाले बिल्डर तुषार घेलाणी ने कुछ महीने पहले लैंड क्रूजर कार खरीदी थी। लेकिन कुछ दिनों बाद ही कार में परेशानी आनी शुरू हो गई। जिस कारण कार को सर्विस के लिए शोरूम ले जाया गया। लेकिन फिर भी कार में परेशानी बनी रहती और थोडे दिनों बाद फिर से खराब हो जाती। और बार-बार शोरूम में ले जाना पड़ता।
 
बिल्डर ने बताया कि शोरूम वाले भी सही तरह से सर्विस नहीं करते। कार के स्पेयप पार्ट बदलने के लिए मुंबई से कार के पार्ट मगवाए जाते थे। जिस कारण कार कई दिनों तक शोरूम में ही खड़ी करनी पड़ती थी। और कार 4-5 दिन तक शोरूम में ही खड़ी रहती। जिससे बिल्डर काफी परेशान था। और उसने शोरूम के खिलाफ विरोध के लिए अपनी करोडों की कार को सड़क में गधों से खिंचवाकर प्रदर्शन किया। 
Advertising