ललित मोदी पर राष्ट्रपति भवन ने पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत

Sunday, Jul 05, 2015 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोपों में के बाद लंदन में रह रहे पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी नई मुश्किल में पड़ गए हैं।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल के खिलाफ किए गए कुछ ट्वीट्स को लेकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस कमिश्नर बी.एस. बस्सी का कहना है कि हम इन ट्वीट्स की स्क्रूटनी कर रहे हैं। फिलहाल यह तय नहीं है कि एफआईआर आपराधिक धाराओं में दर्ज होगी या नहीं। 

रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन ने पिछले हफ्ते ललित मोदी के इन विवादित ट्वीट्स को लेकर दिल्ली पुलिस को एक लेटर लिखा था। इसके साथ ही ट्वीट्स की एक कॉपी भी पुलिस को सौंपी थी। ललित मोदी ने इनमें ओमिता पॉल के हवाला कारोबारी से रिश्ते होने के आरोप लगाए थे। 

उनका कहना था कि आईपीएल की कोच्चि टीम से जुड़ी कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर से रिश्ते बिगड़ने पर ईडी को उनके खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश दिया गया। उस वक्त राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यूपीए सरकार के फाइनेंस मिनिस्टर थे।

 
Advertising